Boondi/Motichur Ke Laddu with Secret tips | Diwali Recipe in Just 9 Easy Steps

4.5/5 - (4 votes)

Boondi/Motichur ke Laddu : मोतीचूर या बूंदी के लड्डू किसे पसंद नहीं होंगे, तो दोस्तों आज हमलोग इस पोस्ट में मोतीचूर के लड्डू बनाना सीखेंगे वो भी एक सीक्रेट ट्रिक्स के साथ जिस से आपकी मोतीचूर की लड्डू काफी समय तक चलेगी और नरम भी रहेगी।

दोस्तों! आप इस दिवाली घर पर बूंदी या मोतीचूर के लड्डू जरूर बनाये, और हमें इस पोस्ट को रेटिंग और कमेंट करके बताएं कि यह कैसा बना।

नोट: हमने सभी सामग्री की एक सूची बनाई है और इसे लिख दिया है, इसलिए मोतीचूर या बूंदी के लड्डू रेसिपी बनाने से पहले आपको इसे पढ़ना चाहिए।

Read Boondi Motichur Ladoo Recipe in English

संक्षिप्त अवलोकन

तैयारी का समय15 मिनट
खाना पकाने के समय25 मिनट
कुल समय40 मिनट
टाइपमिठाई
भोजनभारतीय
पकाने की विधि उपज14 लड्डू
पोषण जानकारीप्रति 100 ग्राम 584 कैलोरी
प्रसिद्ध राज्यओडिशा, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार

सामग्री (500 ग्राम लड्डू बनाने के लिए)

सामानमात्रा
बेसन120 ग्राम / 1 कप
पानी200 मिलीलीटर
फ़ूड कलर केसर2 चुटकी
घीफ्राई करने के लिए
मगज1 बड़ा चम्मच
चीनी185 ग्राम
पानी140 मिलीलीटर
गुलाब जल1/2 छोटा चम्मच
लिक्विड ग्लूकोज1 छोटा चम्मच / 5g

Motichur Boondi Laddu Recipe in Hindi/ बूंदी मोतीचूर के लड्डू बनाने की विधि

मिक्सिंग बाउल
Boondi laddu

सबसे पहले हमलोग एक मिक्सिंग बाउल लेंगे जिसमे 120 ग्राम बेसन में 200 मिलीलीटर पानी मिलाएंगे और इसे तब तक फेटना है जब तक ये सही से न मिल जाये।


झारा
Boondi laddu

अब हमलोग एक बूंदी झारा जिसका साइज-1 लेंगे और इससे बूंदी बनाने को सही आकार मिलेगा।


कड़ाही
Boondi laddu

बूंदी बनाने के लिए अब एक कड़ाही में लगभग आधा घी लेंगे और इसे हाई फ्लेम में गर्म करेंगे। बूंदी बनाने समाय झारा को कड़ाही से कम से कम 3 से 4 इंच ऊपर रखे जिससे बूंदी सही बनेगी।


बूंदी का आकार
Motichur laddu

छोटी-छोटी साइज की बूंदी बहुत सही रहती है मोतीचूर के लड्डू बनाने में और बूंदी को नैपकिन में न रखे क्युकी घी का फ्लेवर चला जायेगा। झारा को हर बार बूंदी बनाते समय साफ़ कर ले जिससे बूंदी को सही आकर मिलेगा।


मोतीचूर लडडू का सीक्रेट
Motichur laddu

अब हमलोग मोतीचूर के लड्डू बनाने का सीक्रेट बताने जा रहे है तो सबसे पहले एक साफ़ कड़ाही लेंगे जिसमे 185 ग्राम चीनी और 140 मिलीलीटर पानी मिलाएंगे और इसे मध्यम फ्लेम में उबाल करेंगे। रंग के लिए आप केसर येल्लो मिला सकते है, 1/2 चमच्च गुलाब जल और सीक्रेट इंग्रीडेंट के लिए 1/2 चमच्च लिक्विड ग्लूकोज़ लेंगे जिस से आपकी मोतीचूर की लड्डू लम्बे समय तक चलेगी।


चाशनी
Motichur laddu

बूंदी को चाशनी में डाले और इसे धीमी फ्लेम में पकाये जब तक चाशनी गायब न हो जाये।


मगज़
Motichur laddu

अब उस बूंदी को एक प्लेट में फैलाये और मगज़ यानि (Melon Seeds) को मिलाये जिससे बूंदी के लड्डू में और स्वाद (sweet boondi) बढ़ जायेगा। इसे 2-3 घंटे प्लेट में ठंडा होने के लिए छोड़ दे।


हाथो से आकार
Motichur laddu

अब आप इस प्लेट से मोतीचूर के लड्डू बना सकते है। इसके लिए अपने हाथो से इसे गोल अकार दे और बनाये। सबसे अच्छी बात ये है की यह मोतीचूर के लड्डू काफी दिनों तक चलेगी और ग्लूकोज़ के कारण ये सूखने नहीं वाला।


आपका बूंदी मोतीचूर लड्डू तैयार
Motichur laddu

अब हम इस बूंदी से बने मोतीचूर की लड्डू को प्लेट में सजाकर सर्वे कर सकते है।


FAQ

1 किलो में कितना लड्डू होता है?

करीब 28 से ३0 लड्डू

1 kg Motichur बूंदी के लड्डू का price क्या हुई है?

1 kg Motichur बूंदी के लड्डू का price Rs 120 है।

क्या Motichur बूंदी के लड्डू स्वस्थ के लिए अच्छा हैं?

हां, बिलकुल बूंदी का लड्डू हमारे लिए काफी लाभदायक है क्यूंकि इसमें बहुत कैलोरी होता है (प्रति 100 ग्राम 584 कैलोरी)

क्या बूंदी वजन घटाने के लिए अच्छी है?

हां वजन घटाने के लिए अच्छा है:

Web Stories: Motichur Ke Laddu

निष्कर्ष

foodzoy Hindi को पढने और देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारा ब्लॉग Boondi/Motichur Ke Laddu with Secret tips | Diwali Recipe कैसा लगा?

दोस्तों आप हमारे इस रेसिपी Motichur Ke Laddu को रेटिंग दे सकते और कोई भी किसी भी तरह का सुझाव है तो हमें आप नीचे कमेंट या संपर्क कर सकते है । हमें आपका सुझाव का इंतजार रहेगा और जल्द ही हमलोग फिर से एक और नई कुकिंग रेसिपी के साथ आते है। 

और पढ़े: Poha Banane Ki Vidhi

प्रो टिप्स

  • Motichur बूंदी को बनाने के लिए एक इंच साइज का झारा इस्तेमाल करे।
  • लिक्विड ग्लूकोज़ को चाशनी में मिलाने से मोतीचूर की लड्डू काफी दिनों तक चलेगी।
  • मगज़ यानि (Melon Seeds) को मिलाये जिससे बूंदी के लड्डू में और स्वाद (sweet boondi) बढ़ जायेगा।

Krishna was born and brought up in Patna, Bihar. Completed his bachelor’s degree in Computer Science from SRM University, Chennai. He loves cooking so much.

1 thought on “Boondi/Motichur Ke Laddu with Secret tips | Diwali Recipe in Just 9 Easy Steps”

Leave a Comment

Sharing Is Caring:
दिवाली स्पेशल मिठाई मोतीचूर के लड्डू लेकिन कैसे?