Rajma Recipe In Hindi (राजमा रेसिपी हिंदी में) | Only 8 Easy Quick Steps

5/5 - (2 votes)

राजमा खाना कौन नहीं चाहता है क्यूंकि ये खाना स्वादिष्ट के साथ-साथ हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी है तो इस पोस्ट के जरिये हमलोग राजमा बनाने की विधि को देखेंगे।

राजमा बनाने की विधि | Rajma Banane Ki Vidhi

दोस्तों! आप इस राजमा बनाने की विधि (Rajma Banane Ki Vidhi) को घर पर जरूर ट्राई करे, और हमें इस पोस्ट को रेटिंग और कमेंट करके बताएं कि यह कैसा बना।

Read Rajma Banane Ki Vidhi Recipe in English

Rajma recipe in hindi
Rajma Recipe In Hindi | राजमा रेसिपी हिंदी में
Contents hide
1 राजमा बनाने की विधि | Rajma Banane Ki Vidhi

राजमा कैसे बनाते हैं – Rajma Kaise Banate Hain

राजमा कैसे बनाते है इसके लिए हमने राजमा बनाने की विधि (Rajma Banane Ki Vidhi) का सामग्री की एक सूची बनाई है और इसे नीचे लिख दिया है, इसलिए आपको राजमा रेसिपी बनाने से पहले इसे जरूर पढ़ना चाहिए।


संक्षिप्त अवलोकन – Rajma Recipe In Hindi

तैयारी का समय15 मिनट
खाना पकाने के समय25 मिनट
कुल समय40 मिनट
टाइपरेसिपी
भोजनभारतीय
पकाने की विधि उपज4
पोषण जानकारीप्रति प्लेट 207 कैलोरी
प्रमुख राज्यहिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, पंजाब और अन्य उत्तरी राज्य

सामग्री – Ingredients for Rajma Banane Ki Vidhi (बनाने की विधि के बारे में)

सामानमात्रा
राजमा1 कप
पानी1 कप
नमकस्वाद अनुसार
तेज पत्ता2
काली इलाइची2
आलू2
घी2-3 बड़े चम्मच
लौंग4
जीरा1/2 छोटा चम्मच
हरी मिर्च2
प्याज़2
अदरक लहसुन का पेस्ट1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर1 छोटा चम्मच
धनिया पाउडर1 और 1/2 छोटा चम्मच
जीरा पाउडर1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च1/4 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर1 छोटा चम्मच
टमाटर3
हरा धनिया2 बड़े चम्मच
चीनी1/2 छोटा चम्मच

राजमा कैसे बनता हैं (Step by Step of rajma kaise banta hai)

राजमा को साफ़ करे
Rajma recipe

आज हमलोग चार लोगो के लिए राजमा की सब्जी बनाने जा रहे है तो सबसे पहले हमे एक कप राजमा को लेना है जिसे दो बार साफ़ करके 6-घंटो के लिए भिगो के रख दीजिये जिससे आपका राजमा पकने के लिए तैयार हो जायेगा।


कुकर में राजमा लीजिये
Rajma recipe

एक कुकर लीजिये उसमे आप भिगोया गया राजमा को एक चमच्च नमक, दो तेज पत्ता, कुछ काली इलाइची, दो आलू छीले हुए और एक कप पानी को ढक्कन लगा के चार सिटी तेज फ्लेम पर रखिये और फिर उसे कम फ्लेम पर पांच मिनट तक रखे।


कढ़ाई लजिए
Rajma recipe

एक कढ़ाई लीजिये जिसमे दो चमच्च घी, आधा चमच्च जीरा, दो कटी हुई हरी मिर्च, एक चमच्च नमक और दो कटी हुई प्याज छोटी आकार की उसे पिंक रंग होने तक भुंजना है।


गरम मशाला को तैयार करे
Rajma recipe

अब आप उस भुंजे हुए प्याज़ में एक चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट, एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक और आधा चम्मच धनिया पाउडर, आधा चम्मच जीरा पाउडर, थोड़ी सी काली मिर्च और एक चम्मच आमचूर पाउडर को अच्छे तरह से मिलकर माध्यम फ्लेम पर दो मिनट तक भुंजना है।


राजमा के ग्रेवी को बनाये
Rajma recipe

भुंजना के बाद इसमें तीन टमाटर की प्यूरी को तेज फ्लेम पर तब तक सेकिए जब तक पैन छोड़ने लग जाये और इसके बाद हमे कुकर से बना राजमा को पानी के साथ कढ़ाई में दाल दीजिये।


आलू से राजमा को मिलाये
Rajma recipe

अब आप उस कढ़ाई में आलू को मेश करके या खड़े आलू को डालकर राजमा के ग्रेवी को पांच से सात मिनट तक उबालें।


राजमा को चटपटा बनाये
Rajma recipe

एक बार उबाल आ जाने के बाद आप गैस को बंद कर दीजिये और राजमा की सब्जी में आधा चम्मच गरम मशाला, कुछ कटा हुआ धनिया के पत्ते और राजमा को चटपटा बनाने के लिए आधा चमच्च चीनी मिला दे जिससे ये राजमा और भी स्वादिष्ट बनेगी।


राजमा रसिपे बनकर तैयार
Rajma recipe

लीजिये आपका गरमा गरम राजमा की रेसिपी बनकर तैयार हो गया।



Web Stories: Rajma Recipe (राजमा रेसिपी पर वेब कहानियाँ)


FAQ

क्या राजमा सेहत के लिए अच्छा है?

हां बिलकुल क्यूंकि इसमें अनेक तरह का पदार्थ पाए जाते है जैसे विटामिन K1, पोटेशियम, कॉपर और आयरन।

राजमा को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

इसका अंग्रेजी नाम “kidney beans” है।

क्या राजमा वजन बढ़ाने में मदद करता है?

नहीं उल्टा राजमा आपके शरीर में वजन घटने में मदद करता है।

क्या राजमा लीवर के लिए अच्छा है?

राजमा का सेवन लीवर के स्वास्थ्य के लिए बढ़िया है और फैटी लीवर जैसी गंभीर बीमारी को कम करने में मदद भी करता है।

निष्कर्ष

Foodzoy Hindi पर राजमा रेसिपी को हिंदी में (Rajma Recipe In Hindi) पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। कैसा लगा हमारा राजमा रेसिपी ब्लॉग?

दोस्तों आप हमारे इस रेसिपी rajma banane ki vidhi (राजमा बनाने की विधि) को रेटिंग दे सकते और कोई भी किसी भी तरह का सुझाव है तो हमें आप नीचे कमेंट या संपर्क कर सकते है । हमें आपका सुझाव का इंतजार रहेगा और जल्द ही हमलोग फिर से एक और नई कुकिंग रेसिपी के साथ आते है। 

और पढ़े: Poha Banane Ki Vidhi in Hindi

प्रो टिप्स

  • राजमा की सब्जी में आधा चम्मच गरम मशाला, कुछ कटा हुआ धनिया के पत्ते और राजमा को चटपटा बनाने के लिए आधा चमच्च चीनी मिला दे जिससे ये राजमा और भी स्वादिष्ट बनेगी।
  • राजमा को चटपटा बनाने के लिए हमलोग इमली की चटनी भी ले सकते है।
  • कढ़ाई में आलू को मेश करके या खड़े आलू को डालकर राजमा का स्वाद बढ़ाया जाता है।

Krishna was born and brought up in Patna, Bihar. Completed his bachelor’s degree in Computer Science from SRM University, Chennai. He loves cooking so much.

Leave a Comment

Sharing Is Caring: