पोहा एक भारतीय नाश्ता है जो ज्यादातर महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और राजस्थान में प्रसिद्ध है।
Image Source: Canva
गरमा गरम चाय और जलेबी के साथ पोहा खाइये.
Image Source: Canva
पोहा से क्या बनाया जा सकता है?आलू पोहा
मकई पोहा
कांडा पोहा
मटर बीन्स पोहा
पोहा ढोकला
Image Source: Canva
पोहा स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है क्योंकि इसमें फाइबर, आयरन और विटामिन होते हैं।
Image Source: Canva
एक प्लेट पोहा में कितना कैलोरी होता है?प्रति प्लेट 180 कैलोरी
Image Source: Canva
पोहा को अंग्रेजी में "flattened rice"कहा जाता है।
Image Source: Canva
दोस्तों! पोहे स्पेशल ब्रेकफास्ट होता है। पोहे जितनी आसान रेसिपी है उतनी ही स्वादिष्ट भी है।आप अगर चाहो तो इसको और स्पेशल बना सकते हो जैसे आलू ,हींग, मूंगफली और कोकोनट को डालकर।
Image Source: Canva
आप चाहे तो सब्जियाँ भी डाल सकत हो। जैसे की गाजर , मटर , बीन्स आदि। इन सभी चीजें डालने से ये स्पेशल और ज्यादा हो जाते हैं।