राजमा बनाने की विधि जाने

Canva

image source

Image Credit: Canva

राजमा खाना कौन नहीं चाहता है क्यूंकि ये खाना स्वादिष्ट के साथ-साथ हमारे स्वास्थ के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी है तो इस पोस्ट के जरिये हमलोग राजमा बनाने की विधि को देखेंगे।

कुकर में राजमा लीजिये

Image Credit: Canva

एक कुकर लीजिये उसमे आप भिगोया गया राजमा को एक चमच्च नमक, दो तेज पत्ता, कुछ काली इलाइची, दो आलू छीले हुए और एक कप पानी को ढक्कन लगा के चार सिटी तेज फ्लेम पर रखिये और फिर उसे कम फ्लेम पर पांच मिनट तक रखे।

कढ़ाई लजिए

Image Credit: Canva

एक कढ़ाई लीजिये जिसमे दो चमच्च घी, आधा चमच्च जीरा, दो कटी हुई हरी मिर्च, एक चमच्च नमक और दो कटी हुई प्याज छोटी आकार की उसे पिंक रंग होने तक भुंजना है।

गरम मशाला को तैयार करे

Image Credit: Canva

अब आप उस भुंजे हुए प्याज़ में एक चम्मच लहसुन-अदरक का पेस्ट, एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर, एक और आधा चम्मच धनिया पाउडर, आधा चम्मच जीरा पाउडर, थोड़ी सी काली मिर्च और एक चम्मच आमचूर पाउडर को अच्छे तरह से मिलकर माध्यम फ्लेम पर दो मिनट तक भुंजना है।

राजमा के ग्रेवी को बनाये

Image Credit: Canva

भुंजना के बाद इसमें तीन टमाटर की प्यूरी को तेज फ्लेम पर तब तक सेकिए जब तक पैन छोड़ने लग जाये और इसके बाद हमे कुकर से बना राजमा को पानी के साथ कढ़ाई में दाल दीजिये।

आलू से राजमा को मिलाये

Image Credit: Canva

अब आप उस कढ़ाई में आलू को मेश करके या खड़े आलू को डालकर राजमा के ग्रेवी को पांच से सात मिनट तक उबालें।

राजमा को चटपटा बनाये

Image Credit: Canva

एक बार उबाल आ जाने के बाद आप गैस को बंद कर दीजिये और राजमा की सब्जी में आधा चम्मच गरम मशाला, कुछ कटा हुआ धनिया के पत्ते और राजमा को चटपटा बनाने के लिए आधा चमच्च चीनी मिला दे जिससे ये राजमा और भी स्वादिष्ट बनेगी।

राजमा रेसिपी बनकर तैयार

Image Credit: Canva

लीजिये आपका गरमा गरम राजमा की रेसिपी बनकर तैयार हो गया।

पूरा पढ़ने के लिए निचे दिए हुए लिंक पे क्लिक करे